दिल्ली: देश के सबसे बड़े कमोडिटी ट्रेडिंग एक्सचेंज, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया में बुधवार को एख बार फिर तकनीकी गड़बड़ी आ गई है। MCX ने इस बारे में जानकारी दी है कि एक्सचेंज के सिस्टम में रुक-रुक कर तकनीकी समस्या सामने आई है। MCX की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी घोषणा के मुताबिक, इस तकनीकी समस्या को जल्द सुलझाने की कोशिश की जा रही है।घोषणा में कहा गया है कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते वेबसाइट पर बाजार से जुड़ी गतिविधियों और डेटा अपडेट में अस्थायी दिक्कत आ सकती है। इस संबंध में एक्सचेंज की क्लियरिंग कॉरपोरेशन MCXCCL स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। MCX ने ट्रेडर्स और निवेशकों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक घोषणाओं पर ध्यान दें और सिस्टम पूरी तरह सामान्य होने तक सतर्कता बरतें।आपको बता दें कि शुरुआती कारोबार में MCX पर सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई। चांदी की कीमत 3,77,498 रुपए पर पहुंच गई है। वहीं सोने का भाव 1,61,252 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।