साई दास स्कूल ग्राउंड, पटेल चौक में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत् सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस की कथा में परम श्रद्धेय आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज ने भक्त और भगवान के मधुर संबंध की दिव्य महिमा का वर्णन किया। आचार्य श्री ने कहा कि भक्त के विश्वास को पूर्ण करने वाले स्वयं प्रभु ही हैं, क्योंकि भक्त के भाव, उसकी आस्था और उसकी वेदना को प्रभु भली-भाँति जानते हैं। इसलिए जीव को अपने दुख संसार के सामने नहीं, अपितु प्रभु के चरणों में ही प्रकट करना चाहिए। प्रभु अपने शरणागत भक्त के सभी दुखों को हर लेते हैं।

कथा में आचार्य श्री ने भगवद्भक्त प्रहलाद महाराज का प्रसंग सुनाते हुए बताया कि हिरण्यकशिपु द्वारा दी गई भयंकर यातनाओं—विष पिलाना, हाथी से कुचलवाना, अग्नि में जलाना—के बावजूद प्रहलाद जी को पीड़ा का अनुभव नहीं हुआ क्योंकि उनका विश्वास सदैव अपने प्रभु में अटूट था। भक्त के उसी विश्वास की रक्षा करने हेतु प्रभु श्री नृसिंह भगवान खंभ से प्रकट हुए, यह दर्शाने के लिए कि वे भक्त की रक्षा के लिए किसी भी समय, किसी भी स्थान पर प्रकट हो सकते हैं।

आचार्य श्री ने कहा कि जीव को निन्दा-स्तुति से दूर रहकर केवल प्रभु की चर्चा करनी चाहिए। प्रभु चरित्रों का श्रवण और चिंतन करने से निश्चित ही भगवान की कृपा प्राप्त होती है। उन्होंने समझाया कि जैसे विशाल वृक्ष छोटी सी कुल्हाड़ी से कट जाता है, उसी प्रकार प्रभु के चरणों का स्मरण जीव के सारे पापों का विनाश कर देता है। सच्चा भक्त वही है जो प्रभु की हर इच्छा और हर लीला को प्रसन्नता से स्वीकार करे, क्योंकि प्रभु केवल भाव के भूखे हैं।

आचार्य जी ने आगे कहा कि परमात्मा न साकार हैं न निराकार—वे तो भक्त की इच्छा के अनुसार तदाकार होकर भक्त को उसी रूप में दर्शन देते हैं, जैसा भक्त उन्हें देखना चाहता है।

विशेष महोत्सव – श्री कृष्ण जन्म एवं नन्दोत्सव

चतुर्थ दिवस पर विशेष आयोजन के रूप में श्री कृष्ण जन्म एवं नन्दोत्सव अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। प्रभु के प्रगट होते ही गोपियों ने बधाई सामग्री अर्पित की, व्यासपीठ पर भागवत जी में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए तथा चारों ओर “नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की” के दिव्य जयकारे गूंज उठे। उपस्थित भक्तों ने बधाई के प्रसाद का वितरण स्वीकार किया।

यशपाल चौधरी, अभिषेक चौधरी, प्रमोद अरोड़ा, संजीव कुमार (USA), सुनील नय्यर, उमेश औहरी, संजय सहगल, चंदन वडेरा, ब्रिज मोहन चड्ढा, हेमंत थापर, भूपेंद्र सिंह, राजवंश मल्होत्रा, देवेंद्र अरोड़ा, रिंकू मल्होत्रा, अंकुश जुनेजा, सोनू चोपड़ा, सुमित गोयल, संदीप कुमार, तरुण सरीन, जितेंद्र कुमार, राजेश बिगमल, बलविंदर शर्मा, अरुण मल्होत्रा, देविंदर वर्मा, नरेंद्र वर्मा, राहुल शर्मा