
फगवाड़ा 9 दिसंबर ( ) विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के साथ सक्रियता से जुड़े प्रसिद्ध समाज सेवक रमन नेहरा को ह्यूमन राईट्स कौंसिल (इंडिया) ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समागम के दौरान बैस्ट वर्कर अवार्ड से सम्मानित किया है। यह अवार्ड उन्हें कौंसिल के एंटी करप्शन सेल के पंजाब प्रधान की हैसियत से प्रदान किया गया। रमन नेहरा ने बताया कि इसके साथ ही उन्हें बढिय़ा कारगुजारी के लिये भी अलग से सम्मानित करके उत्साहवर्धन किया गया। बैस्ट वर्कर का अवार्ड उन्हें कौंसिल की राष्ट्रीय अध्यक्षा आरती राजपूत की अध्यक्ष्ता में आयोजित समागम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा ने भेंट किया जबकि विशेष अतिथि प्रमोद कौशिक द्वारा बढिय़ा कारगुजारी के लिये सम्मानित किया गया। रमन नेहरा ने कहा कि उन्होंने सदैव कौंसिल को अपनी बेहतरीन सेवाएं देने का प्रयास किया है। इस तरह के सम्मान और भी लगन से संगठन के प्रसार और भ्रष्टाचार के समूल नाश हेतु जन-जागरण की मुहिम को और कड़े परिश्रम के साथ आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्षा आरती राजपूत के मार्गदर्शन में वे अपने दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ निभाते रहेंगे। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को ह्यूमन राईट्स कौंसिल और खास तौर से एंटी करप्शन सेल के साथ जोडऩे की बात भी कही। दिल्ली में आयोजित समारोह में अन्य गणमान्यों के अलावा आर.टी.आई. सेल की राष्ट्रीय अध्यक्षा एस.के. गिल, बिजनेस सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजिन्द्र बावा, कौंसिल के जिला कपूरथला प्रधान आशु मारकंडा, आर.टी.आई. सेल के पंजाब प्रधान शोकी टूरा के अलावा एडवोकेट अनु शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला सेल, हरीश गुलाटी उप प्रधान जिला कपूरथला आदि शामिल थे।
तस्वीर: दिल्ली में आयोजित समागम के दौरान अवार्ड प्राप्त करते हुए एंटी करप्शन सेल के पंजाब प्रधान रमन नेहरा।