जालंधर, 22 सितम्बर:- सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में सैशन 2023-24 के एनटीटी (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) और ई.टी.टी (एलीमेंट्री टीचर ट्रेनिंग) कोर्सों के सम्बंधित छात्रों को जानकारी देने के लिए हेल्प डेस्क कमेटी का गठन किया गया। जिसमें छात्रों को कोर्स में दाखिला संबंधित योग्यता, शर्तेँ और नियमों के अनुसार 10+2, ई.टी.टी, बी.ऐ, बी.एस.सी, बी.कॉम, बी.टेक, एम.ऐ, एम.एस.सी, एम.कॉम, एम.बी.ऐ पास कर अध्यापक बनाने के चाहवान छात्रों की काउंसलिंग की जा सके। कॉलेज डायरेक्टर डॉ.अलका गुप्ता ने कहा कि योग्य अध्यापक एनटीटी और ईटीटी के बारे में छात्रों को जानकारी देंगें। उन्होंने कहा कि कॉलेज के अन्य कोर्सों की सभी सीटें भर चुकी हैं। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने बताया कि कॉलेज के पिछले वर्षों के अकादमिक परिणाम, गतिविधियों, प्लेसमेंट को देखते हुए छात्रों में एनटीटी, ई.टी.टी और बी.एड के दाखिले संबंधी इस वर्ष विशेष रुझान देखने को मिल रहा है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।