जालन्धर। आज हरदीप नगर होशियारपुर रोड विलियम पब्लिक स्कूल से पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से पहलगाम में आतंकी हमला होने के बाद पूरे भारत देश में पाकिस्तान के खिलाफ रोष पाया जा रहा है। उसी कड़ी में आज सैंकड़ों की संख्या मेें युवा, बुजुर्ग, महिलाएं भारी संख्या में हाथों में तख्तियां पाकिस्तान मुर्दाबाद, जो भारत माँ के शेरों से टकराएगा, चूर चूर हो जाएगा, भारत माता की जय के जैकारों से हरदीप नगर गूँज उठा। हरदीप नगर से रोष मार्च चलकर होशियारपुर रोड से होता हुआ लंबा पिंड चौक में भारत माता के महान सपूत उधम सिंह की प्रतिमा के आगे सभी ने संकल्प लिया कि पकिस्तान को सबक सिखाने के लिए हर भारतवासी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ा है।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रचंड प्रदर्शन किया व पाकिस्तान का झंडा भी जलाया। इस अवसर पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चाहिए कि हमें सिर्फ सर्जीकल स्ट्राईक नहीं युद्ध चाहिए क्योंकि युद्ध ही वीर का प्रमाण है। और कहा कि रावलपिंडी, इसलामाबाद को गाँजा पट्टी बना दो। चाहे उसकी कीमत कुछ भी चुकानी पड़े हमें सिर्फ बदला नहीं वार देखना जिससे इन आतंकियों की 786 पुशतें हिल जाएं और कहा कि अब पकिस्तान को करारा जवाब देने का समय आ गया है। आतंकियों ने हिन्दुओं को निशाना बनाया है यह अत्यंत दुखद और निंदनीय घटना है।
इस अवसर पर पंडित दीन दयाल उपाध्य स्मृति मंच के महामंत्री डा. विनीत शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा और निर्णयक कदम उठाया जाए। पहलगाम की बैसरान में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई है जिनमें इटली और इजराईल के नागरिकों के साथ-साथ गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा के लोग शामिल है। और कहा कि यह हमला 2019 के पुलवामा के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला है। हमले की जिम्मेवारी लश्करे तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेस फ्रंट ने ली है। जो पाकिस्तान की खुफीया एजंसी आई.एस.आई. द्वारा समर्थति है।
इस अवसर पर परमजीत सिंह ने कहा कि हमले में आतंकियों ने पीड़तो से उनका नाम पूछकर गोली मारी जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह हमला विशेष रूप से हिन्दू समुदाए को निशाना बनाया गया था। जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
इस अवसर पर जसवीर बग्गा, डा.
पवन विशिष्ट, मिंदरपाल मिंदी, सोभा सिंह, रंजीत सिंह, मलकीत सिंह, संदीप तौमर, नरेश कुमार, सर्वण कुमार, मनप्रीत सिंह, लखवीर सिंह, गुरविन्द्र सिंह, अजमेर सिंह बादल, संदीप शर्मा, शोभा सिंह आदि उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।