फगवाड़ा (शिव कौड़ा) श्री बालाजी धाम होशियारपुर रोड फगवाड़ा में भजन संकीर्तन हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी किया गया।मंदिर के प्रधान संजीव खुराना ने बंटी बरमानी वा नरेंद्र कंडा की उपस्थिति में बताया कि यह कीर्तन शाम 6:30 बजे आरती के बाद शुरू होकर प्रभु इच्छा तक चलेगा।इस मौके पर सैकड़ो लोगों ने आरती में भाग लिया