जलंधर – (हस्ताक्षर) अध्यिापक के संबंध मे ईस साल का थि. संत भगवंत सिंह टीचर पुरुस्कार – 25 संगीता भाटिया स्कूल अधिक अभीनेंस model टाउन जलंधर को child Helpline अजीत सैनी ट्रस्ट जालन्धर वैलफेयर सोसाइटी की तरफ सेडा सुषमा चावला, प्रधान डा. सुरेन्द्र सैनी सैक्रेटरी श्री एच एस बालुरा, मैडम कंचन कपूर कर्नल श्री जसजीत सैन राजीवन्दर कौर की तरफ से प्रैस कल्ब जलंधर में दिया गया। संत जी ऊतर भारत के प्रसिद्ध शिक्षा शास्त्री थे जिन से फिल्म प्रोड्‌युसर श्री यश चोपड़ा, लार्ड – स्वराज पाल, अजीत सैनी बरजिंदर सिंह हमदरद, चीफ न्याय जसबीर सिंह सुरिन्द्र सैनी ने शिक्षा प्राप्त की है और अपने गुरु का नाम रोशन किया। इस अवसर पर स्कूल टीचर और विद्यार्थीयों ने प्रिंसीपल श्रीमती संगीता भाटीया को उनकी शानदार सेवाओं से सन्मानित करने के लिये जालंधर वैलफेयर सोसाइटी का धन्यवाद किया प्रधानाचार्य श्रीमती भाटीया जी ने विश्वास दिलाया कि वो इस सम्मान का मान और बढायेंगे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।