
श्री गौर हरि सिंह कीर्तन मंडल की ओर से कार्तिक मास की पावन भेला में शुभ मंगल मय प्रभात फेरी का आयोजन धवन निवास पर हुआ संकीर्तन का शुभारंभ बॉबी मेहता, सनी दुआ ,गोविंद शर्मा, ने गुरु वंदना, वैष्णव वंदना, पंचतत्व से किया प्रभातफेरी धवन निवास से आरंभ होकर अनिल कुमार, सोनू चौहान, गौरव, शिवम् कपूर, मोनी राम, गुलशन कुमार कोहली, हरि मोहन, के निवास स्थान गई जहां सभी ने संकीर्तन पर ख़ूब नृत्य किया और भक्तों का ज़ोरदार स्वागत किया गया महाप्रभु जी की पालकी सेवा रजत भल्ला, सागर प्रभु, गोबिंद शर्मा ने की रास्ते में अति सुंदर रंगोली बनाई गई जो कि हृदय को आनंदित कर रही थीं और भक्तों के लिए भगवत प्रसाद की व्यवस्था भी की गई कुलदीप मेहता ने हरि हरि बोल, हरि हरि बोल, मुकंद माधव गोबिंद बोल की ध्वनि से वातावरण भक्ति में कर दिया तापस प्रभु ने हरे कृष्ण महामंत्र किया गौरव कोहली ने नाम मेरी राधा रानी का, जिस जिस ने गाया है, मेरे बांके बिहारी ने, उसे अपना बनाया है, का संकीर्तन करते हुए हरे कृष्ण महामंत्र के साथ सभा को विश्राम दिया इस अवसर पर कुलदीप मेहता, यंकील कोहली, दीपक शर्मा, सनी दुआ, गौरव कोहली, नीरज कोहली, आयु चोपड़ा, पुनीत शुक्ला, संजय कालरा, आर्यन अरोड़ा, पंकज मल्होत्रा, नीरज जैसल, विनोद, बब्बू, सुरिंदर, कुमार संदीप, शन्नू कपूर, गौतम, पार्थ, चटर्जी शाम, नीना, अर्चना, नीलू, तपस्विनी, अतिथि, नमिता, श्री, रंजना, सीमा कोहली, रितु कोहली, पन्किल कोहली, गीता दासी, अंचल, रीटा, रमनी, राजेश्वरी, सोनम, दिव्या, अंजलि, आंचल, रितु कपूर, लीला, गौरवी, पल्लवी, गंद्रवीई, सुमन, आरती, सविता, लवीश, आदि के साथ साथ और भी भक्तजन इस प्रभातफेरी में प्रभु सिमरन कर रहे थे परवीन कोहली ने बताया कि आगे की प्रभातफेरी सूर्य एनक्लेव, विजय नगर,गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में होगी आप सभी इस शुभ मंगल मय प्रभातफेरी में शामिल होकर ठाकुर जी का आशीर्वाद ग्रहण करे