चंडीगढ़: यहां सीनेट चुनाव की समय-सारणी का ऐलान न होने के कारण छात्रों ने देर रात पंजाब यूनिवर्सिटी के गेट नंबर-2 को बंद कर हंगामा किया। यह हंगामा इसलिए किया गया क्योंकि पीयू मैनेजमेंट ने कैंपस में 25 नवंबर की छुट्टी का ऐलान किया था और परीक्षाओं को डीएवी कॉलेज, सेक्टर-10 में शिफ्ट कर दिया गया था।हंगामे के बाद पीयू मैनेजमेंट ने परीक्षाएं स्थगित कर दीं। अब चुनावों के शेड्यूल की मांग को लेकर पीयू बचाओ मोर्चा के तहत धरने पर बैठे छात्रों ने 26 नवंबर को बंद का आह्वान किया है।पीयू ने जहां सोमवार को 26 नवंबर को कैंपस खुला रखने का सर्कुलर जारी किया था, वहीं अब मंगलवार को बंद का नया सर्कुलर जारी कर दिया है।