जलांधर ( )भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि भाजपा जालंधर कैंट विधानसभा में आने वाले आगामी ब्लॉक समिति व जिला परिषद चुनाव अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी और जीतेगी। उन्होंने कहा कि कैंट हल्के की 2 जिला परिषद व 15 ब्लॉक समिति के चुनाव पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर जोर-शोर से लड़ेगी। उन्होंने कहा कि चुनावों के लिये पार्टी ने अहम ज़िम्मेदारिया लगा कर चुनावी बिगुल बजा दिया है।सुशील शर्मा ने कहा है कि जिला भाजपा एकजुटता के साथ यह चुनाव लड़ेगी और पार्टी जीत के लिये पूरी तरह आश्वस्त है।उन्होंने कहा कि केंद्र की विकासशील नीतियों को आगे रख कर ब्लॉक समिति व जिला परिषद का चुनाव लड़ा जायेगा और चुनावों में पार्टी विजय परचम अवश्य लहरायेगी।उन्होंने कहा कि इस वार भाजपा का चुनावो में किसी से कोई मुकाबला नही है और पार्टी भारी अंतर से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि सभी से चुनावों के लिए मंत्रणा करके सुझाव लिये जायेंगे।उन्होंने कहा कि भाजपा सभी सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करके इतिहास रचेगी।