जालंधर, 7 दिसंबर

अंतर्राष्ट्रीय महिला काव्य मंच, जालंधर इकाई की उपाध्यक्ष परवीन गगनेजा के काव्य संग्रह बदलाव का विमोचन पंजाब प्रेस क्लब जालंधर में हुआ। इस मौके पर पूर्व पार्षद व समाज सेविका सुनीता रिंकू मुख्य अतिथि, द्विभाषिय कवयित्री एवं लेखिका सरला भारद्वाज अति विशिष्ट अतिथि, इनर व्हील क्लब वेस्ट की अध्यक्ष डॉक्टर सारिका खन्ना विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुई। लोक शायर जगदीश राणा तथा वरिष्ठ पत्रकार राकेश शांतिदूत ने सम्माननीय अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति प्रज्वलित करके की गई। परवीन गगनेजा और उनके पति जोगिंदरपाल गगनेजा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद पुस्तक का विधिवत विमोचन किया गया। इस मौके पर प्रोफेसर सरला भारद्वाज ने परवीन गगनेजा के काव्य संग्रह बदलाव की समीक्षा प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि सुनीता रिंकू ने कहा कि यह पुस्तक नारी के अंतर्मन की आवाज़ के साथ-साथ जीवन के विभिन्न पहलूओं में बदलाव को बखूबी बयां करती है। डॉ सारिका खन्ना, जगदीश राणा और राकेश शांतिदूत ने बारी-बारी से पुस्तक के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में परवीन गगनेजा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर माला अग्रवाल माधवी ने मंच संचालन का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर निवेदन गगनेजा , राधिका गगनेजा , आस्था गगनेजा , शर्मिला नकारा , रेणू सैनी , डॉक्टर तनुजा तनु , राजपिंदर कौर , परमजीत गिल , रश्मि जैन व अन्य उपस्थित थे।