
जम्मू: पुलिस ने अवैध तरीके से बिना ओनरशिप ट्रांसफर किए उपयोग में लाई जा रही गाड़ियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस स्टेशन झज्जर कोटली की टीम ने SHO झज्जर कोटली, इंस्पेक्टर विकास डोगरा की अगुवाई में झज्जर कोटली में विशेष नाका लगाया।नाका जांच के दौरान टीम ने मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने पर कुल सात वाहनों को जब्त किया। ये सभी वाहन विभिन्न राज्यों से जम्मू-कश्मीर लाए गए थे, लेकिन वर्तमान उपयोगकर्ताओं के नाम पर उनका अनिवार्य ओनरशिप ट्रांसफर नहीं किया गया था। इसी कारण झज्जर कोटली पुलिस ने यह कार्रवाई की।पुलिस ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे कानूनी नियमों का पालन करें तथा वाहन खरीदने के बाद समय पर ओनरशिप ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी करें, वरना ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। दिल्ली ब्लास्ट के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवैध रूप से बिना ओनरशिप ट्रांसफर किए वाहन खरीदने या उपयोग करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर दिया है।