लुधियाना: फव्वारा चौक के पास स्थित प्रसिद्ध शोरूम एम.बी. जैन ज्वैलर्स शोरूम के मालिक विक्रम जैन ने अपने ही पुराने और बेहद भरोसेमंद एकाउंटेंट पर करोड़ों रुपये के सोने के गहनों और नकदी पर हाथ साफ करने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोपी की पहचान राम शंकर निवासी गोंडा, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो पिछले लंबे समय से शोरूम के अकाउंट्स, सेल-परचेज और स्टॉक का पूरा काम संभाल रहा था। शोरूम मालिक को पिछले कुछ समय से स्टॉक में गड़बड़ी का अंदेशा हुआ।संदेह होने पर जब 22 जनवरी को मुनीम राम शंकर से सारा हिसाब-किताब और रिकॉर्ड मांगा गया, तो उसने शातिर दिमाग का इस्तेमाल करते हुए मालिक को झांसे में ले लिया। उसने वादा किया कि वह अगली सुबह तक सारा रिकॉर्ड और स्टॉक का मिलान एकदम क्लियर कर देगा। लेकिन अगली सुबह जब शोरूम खुला, तो राम शंकर वहां नहीं पहुंचा और उसका मोबाइल फोन भी बंद आने लगा। शक गहराने पर जब मालिक विक्रम जैन ने खुद कंप्यूटर सिस्टम खोलकर सेल और स्टॉक की बारीकी से जांच की, तो उनके होश उड़ गए। जांच में सामने आया कि आरोपी राम शंकर ने बड़ी चालाकी से कई फर्जी कैश बिल काट रखे थे, जिनकी शोरूम प्रबंधन को भनक तक नहीं थी।