चंडीगढ़, 28 जनवरी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने राज्य में लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए सवाल किया है कि इन हालातों में पंजाब सरकार कहाँ है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने यहां जारी एक बयान में कहा कि आज डेरा बाबा नानक में एक दवाइयों की दुकान चलाने वाले दुकानदार की गोलियां मारकर हत्या किए जाने की दुखद घटना के बाद मोहाली में एसएसपी कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति को गोली मार दी गई और हत्यारे फरार हो गए। डेरा बाबा नानक में जिस व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या हुई, उस पर पहले भी एक बार हमला हो चुका था, जबकि मोहाली में एसएसपी कार्यालय के ठीक बाहर अपराधियों द्वारा वारदात को अंजाम दिया जाना यह दर्शाता है कि अपराधियों के मन से सरकार का डर पूरी तरह खत्म हो चुका है।

सुनील जाखड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, लेकिन कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर इस सरकार की विफलता लोगों से जीने का मूल अधिकार तक छीन रही है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब में कोई भी सुरक्षित नहीं है और मुख्यमंत्री अपने राज्य की सुध लेने के बजाय अपने दिल्ली स्थित आकाओं की खुशामद में व्यस्त रहते हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग डर और आतंक के माहौल में जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे पंजाब के लोगों के प्रति अपनी जवाबदेही को समझें और कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाएं।