
मिहाली: मोहाली के एसएसपी कार्यालय के बाहर दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को गोली मार दी। इस घटना में रुड़की निवासी गुरप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग में गुरप्रीत को तीन गोलियां लगीं हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। मौके पर एक चशमदीद ने बताया कि आरोपी ने इस युवक को प्वांइंट ब्लैक पर गोली मारी। इसके बाद उसने युवक की पत्नी को भी गोली मारने की कोशिश की उस वक्त उसकी गन जाम हो गई। आरोपी का इंतजार पास में एक अन्य व्यक्ति पल्सर बाईक में कर रहा था जिस पर सवार होकर आरोपी फरार हो गया। हैरत की बात तो ये है कि आरोपी इतना बोखौफ था की उसने अपना चेहरा तक नहीं ढका था।