जालंधर: दिनांक 2 फरवरी 2026 को संत गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती के पावन अवसर पर लुधियाना स्थित डॉ. बी. आर. अंबेडकर भवन (जालंधर बाईपास) में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

संत गुरु रविदास जी ने जिस समतामूलक, न्यायपूर्ण और भूख-मुक्त समाज का सपना देखा था, उसे साकार करने की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जन-कल्याणकारी योजनाएँ निर्णायक भूमिका निभा रही हैं। गुरु रविदास जी की अमर वाणी—

“ऐसा चाहूँ राज मैं, जहाँ मिलै सबन को अन्न”—

आज प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 80 करोड़ से अधिक गरीबों को मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना तथा स्वरोज़गार से जुड़ी योजनाओं के माध्यम से व्यावहारिक रूप ले रही है।

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य ने प्रेस के नाम जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की नीतियों का केंद्र गरीब, वंचित, दलित और पिछड़ा वर्ग है, जो संत गुरु रविदास जी और भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों के पूर्णतः अनुरूप है। यह केवल सरकारी सहायता नहीं, बल्कि सम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार सुनिश्चित करने का संकल्प है।

उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास जी की शिक्षाएँ—समानता, श्रम की गरिमा और सामाजिक न्याय—आज के भारत की आत्मा हैं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार इन्हीं मूल्यों को नीति और कार्यक्रमों के माध्यम से आगे बढ़ा रही है।

इस अवसर पर भूतपूर्व IAS अधिकारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री एस. आर. लधड़ ने बताया कि संत गुरु रविदास जी का संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने के उद्देश्य से भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा पंजाब के प्रत्येक जिले में भव्य समारोह आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि सामाजिक समरसता और समानता का संदेश जन-जन तक पहुँचे।

यह राज्य स्तरीय समारोह सामाजिक समरसता, समान अधिकार और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को और अधिक सुदृढ़ करेगा।