नयी दिल्ली, 13 मई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में रैली की अनुमति नहीं देने को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तानाशाही और लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए चुनाव आयोग से इस पर संग्यान लेने का आग्रह किया है । श्री शाह की सोमवार को जाधवपुर में रैली निर्धारित थी। यहां लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है। श्री शाह यहां पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव रैली करने वाले थे । प्रशासन ने श्री शाह को रैली की अनुमति देने से इंकार कर दिया। इसके अलावा श्री शाह के हेलिकाप्टर को भी उतरने की अनुमति नहीं दी गई है ।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।