कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल फॉर गर्ल्स के प्रेक्षागृह में बैज सेरेमनी समारोह
‘कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल फॉर गर्ल्स’ में तिथि २५ मई २०१९ को शपथ ग्रहण समारोह हुआ| यह
समारोह किसी भी स्कूल की नई चुनी हुई विद्यार्थी परिषद के लिए अविस्मरणीय पल होता है| इसमें
इसमें वे अन्य विद्यार्थियों का विश्वास नहीं बल्कि उनकी आशा तथा प्रेरणा भी बनते हैं| छात्रों को
लोकतंत्र का पूर्ण ज्ञान हो इसका ख्याल रखते हुए स्कूल में लोकतंत्र प्रणाली द्वारा चुनाव करवाए गए|
चार हाउस पाइन, ओक, मेपल तथा सिडार में बांटा गया है हर हाउस की छात्राओं में प्रीफेक्ट और हाउस
कैप्टन चुने गए| हेडगर्ल मुस्कान, वाइस हेडगर्ल देविषी, स्पोर्ट्स कैप्टन लावण्या बाहरी, वाइस स्पोर्ट्स
कैप्टन नानकी, कल्चरल हेड पुखराज, लिटरेरी हेड सानवी और टेक्नोलॉजी हेड सुमान्या को चुना गया|
तिथि २५ मई २०१९ को स्कूल में भव्य समारोह कराया गया| प्रेक्षागृह में भव्य समारोह की शुरुआत ईश
वंदना से हुई लर्निंग विंग्स के अध्यक्ष श्रीमान अजय भाटिया, उपाध्यक्ष श्रीमान नितिन कोहली,
कार्यकारी व्यवस्थापक श्रीमान दीपक भाटिया, श्रीमती पूजा भाटिया, श्रीमती मोना भाटिया, डायरेक्टर सर
श्रीमान जे के कोहली, एजुकेशन डायरेक्टर सुश्री दीपा डोगरा, सेकेटेरियट से सुश्री गीता महाजन, श्रीमती
मीनू हुरिया, वाइस प्रिंसिपल सुश्री प्रीति शर्मा ने अपनी गौरवपूर्ण उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई|
स्कूल के प्रेक्षागृह में उपस्थित मुख्य अतिथि सुश्री लोरेटा जो मकाऊ से हैं, और श्री मान बेनी लौ सु
त्यांग जो ग्राफिक डिजायनर है ने छात्राओं को अलंकृत किया| सुश्री लोरेटा बच्चों के लिए रचनात्मकता से
भरपूर परियोजना पर काम कर रही है| वे लोरेटा एकपुरस्कार विजेता संचार एजेंसी की संस्थापिकाहैं
जिन्होंने 2003 से हांगकांग में कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के लिए पथ, सलाहकार और कार्यक्रम के
रूप में कार्य किया है| वे चार्टर्ड बैंक, चाइना लाइट एंड पॉवर, बैंक ऑफ़ चाइना जैसे उच्च-प्रोलेयर्स के
लिए योजनाकार भी रह चुकी है| अब वे बच्चों की कहानियों और आलोचनाओं की प्रकाशित लेखिका भी
है| उपरान्त कैम्ब्रिज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की गयी| जिन्होंने माहौल को पूरी
तरह से बदल कर ऊर्जा और उत्साह से परिपूर्ण कर दिया| मुख्य अतिथियों ने मंच पर कुछ प्रेरणादायी
वचन के जिससे वहां बैठे हर छात्रा का मन उत्साहित हुआ और उन्होंने जीवन में सपने हासिल करने
के लिए उत्साह का अनुभव किया|
प्रधानाचार्या और मुख्य अतिथियों ने छात्राओं को बैज पहनाकर सम्मानित किया| खेल विभाग द्वारा
सभी को उनके हाउस के ध्वज प्रदान किये व शपथ दिलाई गयी| शपथ का प्रत्येक शब्द सभी निर्वाचित
छात्राओं को उनके कर्तव्यों की याद दिलाने के लये था| हाउस के प्रतिनिधियों ने इस मौके पर अपने कार्य
को पूरी लगन तथा नेता के साथ करने का संकल्प लिया| चारों हाउस की प्रभारी श्रीमती संघमित्रा,
श्रीमती निवेदिता कृष्णा, श्रीमती मनदीप कौर और सुश्री सुखवंदना उपस्थित थी| कैंब्रिज इंटरनेशनल
फाउंडेशन स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रश्मि सैनी, कैंब्रिज इंटरनेशनल कोएड स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती
किरण ढिल्लो, वाइस प्रिंसिपल सुश्री प्रीति शर्मा, कोऑर्डिनेटर श्रीमती ऋचा कालरा, श्रीमती रिचा शर्मा,
श्रीमती दीप्ति अरोड़ा, श्रीमती मीनू कुमार, श्रीमती तनु ओबरॉय व श्रीमती जसवीर कौर ने छात्राओं का
हौंसला बढाया व स्कूल के स्टाफ को भी बधाई दी| एजुकेशन डायरेक्टर व प्रिंसिपल सुश्री दीपा डोगरा ने
छात्राओं को देश, प्रान्त, शहर व स्कूल का सम्मान बढाने व हमेशा सही दिशा में आगे बढ़ने का संदेश
दिया| वही सी.बी.एस.ई और आई.जी.एस.ई के छात्र-छात्राओं के रेकोर्ड रिज़ल्ट की भी बधाई दी| स्कूल की
प्रधानाचार्या सुश्री दीपा डोगरा सभी का आभार अभिव्यक्त किया| अंत में राष्ट्रगान के लिए खड़े होकर
मातृभूमि को सम्मान देने के साथ समारोह समाप्त हुआ|