कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, छोटी बारादरी -2 में चेरिशिंग
मोमेंट्स विद पैरेंट्स गतिविधि का आयोजन
“अपने बच्चों के साथ बिताये आज के पल, कल के लिए
मधुर यादें हैं | ”
इस दुनिया में स्वार्थ के बिना सिर्फ माता – पिता ही प्यार कर
सकते हैं | माता – पिता और संतान का रिश्ता दुनिया के सब
रिश्तो से सर्वोपरि है | पर आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में
अभिभावकों के पास अपने बच्चों के साथ बिताने का समय भी
नहीं होता | कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल द्वारा समय – समय पर
अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ यादों भरे सुनहरे पल
बिताने का अवसर दिया जाता है | इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते
हुए कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, छोटी बारादरी -2 में 28 मई को
द्वितीय कक्षा के लिए चेरिशिंग मोमेंट्स विद पैरेंट्स गतिविधि
का आयोजन किया गया | जिसमें द्वितीय कक्षा के विद्यार्थियों
ने अपने अभिभावकों के साथ उत्साह और सकारात्मक दृष्टिकोण
सहित भाग लिया |
सर्वप्रथम अभिभावकों का स्वागत किया गया | इसके बाद जुंबा,
भांगड़ा ,इंडोर गेम्स करवाए गये | अभिभावकों ने खूब उत्साह के
साथ इसमें भाग लिया | संगीत ,आर्ट ,डियर टाइम आदि
गतिविधियों का आयोजन भी किया गया | योगा, खो – खो खेल से
अभिभावकों ने स्वयं में नया जोश पाया | इन गतिविधियों में
अभिभावकों ने अपने बच्चों के साथ बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए
आनंद महसूस किया व यादगार पल बिताए |
इस अवसर पर लर्निंग विंग्स के चेयरमैन श्री अजय भाटिया,
वाइस चेयरमैन श्री नितिन कोहली, प्रैजीडेंट श्री दीपक भाटिया,
मेम्बर ऑफ़ स्कूल मैनेजमेंट श्रीमती मोना भाटिया और पूजा
भाटिया, सीनियर एग्जी़क्यूटिव डायरेक्टर श्री जे. के. कोहली, सी
ई ओ डॉ. बृजेश कुमार, चीफ एजुकेशन ऑफिसर सुश्री दीपा
डोगरा, लर्निंग विंग्स के डायरेक्टर ऑपरेशन श्रीमती गीता
महाजन, श्रीमती मीनू हुरिया व प्रधानाचार्या श्रीमती किरणजोत
ढिल्लों उपस्थित थे | इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या
श्रीमती किरणजोत ढिल्लों जी ने बच्चों और उनके अभिभावकों के
प्रदर्शन की भरपूर सराहना की और स्कूल द्वारा भविष्य में भी
बच्चों तथा उनके अभिभावकों को एक-दूसरे के और नजदीक
लाने के लिए ऐसी ही गतिविधियों को कराते रहने को कहा |