जालंधऱः गत रात आईपीेल मैच में सट्टा लगाने वाले जालंधर कार डीलर एसोसिएशन के प्रधान मुकेश सेठी सहित 7 बुकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इनसे लैपटॉप, फोन सहित कैश भी बरामद किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों अनुसार पुलिस ने वरियाणा मोड़ पर देर रात नाकाबंदी कर 2 कारें रोकी जिनमें बुकी थे और तलाशी लेने पर सट्टेबाजी से संबंधित सारा सामान मिला। विधायक बेरी के नजदीकी माने जाने वाले मुकेश ने पिछले चुनावों में एचएसवालिया को समर्थन दिया था।
उनके बचाव में उतरी कार डीलर एसोः कार डीलर एसोसिएशन भी उनके बचाव में उतर आई है। एसोसिएशन ने कहा कि मुकेश सेठी को इस झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। वहीं मुकेश सेठी के पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि मुकेश ने कहा कि मुकेश एक बेहतरीन इंसान है और वह ऐसा कोई काम नहीं कर सकता जिससे परिवार की इजाजत को कोई दाग लगे। उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों से इंसाफ दिलाने की गुहार की है।