
नीतिन कौड़ा, जालंधरः कंपनी बाग़ चौक में शिव सेना समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पार्टी के प्रधान नरेन्द्र थापर ने कहा कि पिछले 35 साल से जो हिंदों और पुलिसकर्मियों ने जो शहादतें दी हैं । उनके परिवारों के साथ शिवसेना समाजवादी पार्टी हमेशा चट्टान की तरह उनके साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि हिंदू संगठनों के जितने भी कार्यकर्ता और नेता हैं उनको पुलिस सुरक्षा प्रदान करे और उनके जान-माल की सुरक्षा करे। क्योंकि हमेशां हिंदू नेता ही अलगवादियों के निशाने पर रहे हैं।
उन्होंने पंजाब सरकार व डीजीपी से मांग की है कि हमारे हिंदू नेताओं की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए ताकि वह समाज में हो रहे अपराधिक घटनाओं पर खुलकर विरोध कर सकें और हो किसी के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद कर सकें।
इस मौके शिवसेना समाजवादी के राष्ट्रीय प्रधान नरेंद्र थापर, सुनील बंटी, रजनीश नीटू सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।