सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स मक्सूदां कैंपस
में शाइनिंग स्टार्स को किया सम्मानित
10 एंव 12 में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल
करने वाले 31 स्कूलों के 346 छात्र हुए
शामिल
जालंधर
सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स मक्सूदां
कैंपस में शाइनिंग स्टार्स समारोह का
आयोजन करवाया गया। इस समारोह को
करवाने का मुख्य उद्देश्य 10 वीं एंव 12 वीं में 75
प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों
को सम्मानित करना था। इस समारोह में 31 स्कूलों
के 346 विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें कैंब्रेज
इंटरनैशल स्कूल, टैगोर इंटरनेशल
स्मार्ट स्कूल, एयरफोर्स स्कूल वेस्ट बंगाल,
दोआबा कॉलेजिएट एंव रविंद्रा डे पब्लिक
स्कूल आदि शामिल थे। शाइनिंग स्टार्स को
सम्मान चिन्ह मेडल, सर्टिफिकेट और
स्कॉलरशिप लेटर देकर सम्मानित किया
गया।
कार्यक्रम की शुरूआत सीटी ग्रुप के चेयरमैन
चरणजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डायरैक्टर
मनबीर सिंह एंव मक्सूदां कैंपस की
डायरैक्टर डॉ. जसदीप कौर धामी एंव
सीटी ग्रुप के स्टाफ ने ज्योति प्रज्जवलित करके
की। छात्रों को जिंदगी में मुसीबतों का हल
मुस्कराकर निकालने के लिए और प्रेरित
करने के लिए सीटी ग्रुप के चेयरमैन
चरणजीत सिंह चन्नी की जिंदगी पर अधारित
नाटक जीना इसी का नाम है दिखाया गया।
इसके साथ ही स्कूलों के स्टार्स ने चेयरमैन
चरणजीत सिंह चन्नी से उनकी जिंदगी की
तज़ुर्बे भी जाने।
सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन मकसूदां
कैंपस की डायरैक्टर डॉ. जसदीप कौर
धामी ने इस समारोह को आयोजित करने के लिए
मक्सूदां कैंपस की फैकल्टी और इवेंट को
सफल बनाने के लिए अलग-अलग स्कूलों से आए हुए
छात्रों का आभार प्रकट किया। इसके साथ
ही उन्होंने छात्रों को भविष्य में इस तरह
ही आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने बोर्ड की
क्लास में शानदार प्रर्दशन करने वाले
विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो
बच्चे अपने माता-पिता और अध्यापकों का कहा
मान कर जिंदगी में काम करते हैं वह
हमेशा तरक्की ही पाते हैं। इसके साथ ही
उन्होंने कहा कि जरूरी नहींं की आप हर
परिक्षा में पास ही हो, असफलता मिलने पर
परेशान ना हो। हमेशा सकारात्मक हीसोचे।ऐसा करने से आपको सफलता मिलने के
साथ-साथ खुशी भी मिलेगी।