आईवी वल्र्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने
टैनिस टूर्नामेंट में किया शानदार
प्रदर्शन
आईवी वल्र्ड स्कूल. जालंधर आई लीग एजुकेशन द्वारा संचालित के विद्यार्थियों ने इंटर स्कूल टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।यह टूर्नामेंट डिवाइन पब्लिक स्कूल फगवाड़ा द्वारा करवाया गया।जिसमें कई स्कूलों ने भाग लिया तथा आईवी वल्र्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने 8 मैडल जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया।अंडर 12 ह्य सिंगलहृ में रजतदीप सिंह ने गोल्ड मैडल . अभिमन्यु ने सिल्वर मैडल जीते।अंडर 12 ह्य डबल हृ में रजतदीप सिंह तथा अभिमन्य दोनों ने गोल्ड मैडल जीते तथा अंडर 14 ह्यसिंगलहृ में रजतदीप सिंह ने गोल्ड मैडल . गुरूअमृत ने सिल्वर मैडल जीता।इसके इलावा अंडर 14 ह्यडबलहृ में समरवीर ठाकुर तथा गुरूअमृत ने ब्रोंज मैडल जीते। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती एस। चौहान जी ने विजेताओं को बधाई दी आई लीग एजुकेशन केप्रधान श्री के। के। वासल जी ने विजेताओंको शुभ कामनाएँ दी तथा आई लीग एजुकेशन के चैयरमैन श्री संजीव वासल जी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के आत्मविश्वास तथा सर्वांगीण विकास में सहायता करती है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।