सीटी ग्रुप मक्सूदां कैंपस में शुरू हुए 5 नए कोर्स
– एम.एस.सी मैथामैटिक्स, बी.टैक ईसीई, बी.एससी नॉन
मैडिक्ल, बी.वोक (मार्कटिंग मैनेजमेंट एंड
आईटी), बी.वोक(नेटवर्किंग एंड सिस्टम
एडमिनिस्ट्रेटर)हैं शामिल
जालंधर
पिछले 22 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना
योगदान दे रहे सीटी ग्रुप आफ इंसटीट्यूशन्स के
मक्सूदां कैंपस में नए छात्रों के नई कई नए कोर्स शुरू
किए गए हैं। जिस में एम.एस.सी मैथामैटिक्स, बी.टैक ईसीई,
बी.एस.सी नॉन मैडिक्ल, बी.वोक (मार्कटिंग
मैनेजमेंट एंड आईटी), बी.वोक(नेटवर्किंग एंड
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर)शामिल हैं।
मक्सूदां कैंपस की डायरैक्टर डा. जसदीप कौर
धामी ने कॉलेज परिसर में शुरू हुए नए कोर्सों के
बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि
बी.एस.सी नॉन मेडिकल कोर्स को शुरू करने का मु्ख्य
उद्देश्य छात्रों में प्राकृतिक कानूनों की गहरी
समझ विकसित करना, नई-नई चीजों का प्रयोग करना
और किसी भी चीज की उसकी गणना करने के बारे
में विस्तार से जानकारी देना है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एमएससी मैथामैटिक्स
करने वाले विद्यार्थी भविष्य में चार्टर्ड
अकाउंटेंसी, बैकिंग, डाटा विशलेषण आदि में
नौकरियां हासिल कर सकते हैं। वहीं बी.टैक
ईसीई करने वाले छात्रों की आज के समय में बहुत
आवश्यकता है। १२वीं के बाद छात्र बी.वोक (बैचलर
ऑफ वोकेशनल डिग्री) कर सकते हैं। यह कोर्स

छात्रों के लिए है जो चीजों को सीखने के साथ-साथ पैसे
कमाना और नए-नए रोजगार विकसित करना चाहते
हैं।
मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह ने कहा कि २०१९
में शुरू नए कोर्स कम लगात में उच्च गुणवत्ता की
शिक्षा प्रदान करते हैं जिसमें कौशल विकास के
साथ-साथ नियमित पाठ्यक्रम भी शामिल हैं। इन विषयों
को पढऩे के बाद छात्र सीधे रोजगार प्राप्त कर
सकते हैं। हम छात्रों को शिक्षित करने के साथ ही
उनको बिजनेसमैन बनने के लिए भी प्रोत्साहित करते
हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।