डिप्स करोलबाग में पुरस्कार वितरण समारोह का
आयोजन
जालंधर 18मई : डिप्स स्कूल करोलबाग में वार्षिक
पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें सारा साल अकादमिक में तथा खेलों में शानदानदार
प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाम पत्र व मैडल
देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व स्कूल की
प्रिंसीपल सर्वेश दयोल ने किया। कार्यक्रम का आगा•ा
ज्योंति प्रज्जवलित करते हुए मां सरस्वती की वंदना के
साथ किया गया। इस दौरान स्कूल में सारा साल अकादमिक में
शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्याथर््िायों तथा खेलों
में प्रथम, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले 95 से
अधिक विद्यार्थियो को इनाम देकर पुरस्कृत किया गया। यह
कार्यक्रम डिप्स चेन के एम.डी तरविंदर सिंह तथा सी.ए.ओ
रमनीक सिंह के दिशानिर्देशानुसार आयोजित किया
गया। जिसमें उन्होंने सभी होनहार तथा विजेता
विद्यार्थियों को जीत की बधाई दी तथा और मेहनत कर इसी
प्रकार शानदार प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित
किया। कार्यक्रम में रंग भरने के लिए विद्यार्थियों द्वारा
विभिन्न गीतों के मैडले पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। जितने
सारे माहौल में नएं रंग भर दिए। समारोह में स्कूल की
प्रिंसीपल ने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि
यह ईनाम जहां विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत
बनते हैं वहीं दूसरे विद्यार्थियों को भी मेहनत कर इस
मुकाम को हासिल करने के लिए प्रेरित करते हैं।
उन्होंने कहा विद्यार्थियों को इन हौसलों को कायम रखने
के लिए वह भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम
आयोजित करवाते रहेंगे।
कैप्शन- प्रामण पत्र व मैडल के साथ जीत की खुशी व्यक्त
करते हुए प्रिंसीपल सर्वेश दयोल तथा विद्यार्थी ।