के.एम.वी. की छात्राओं ने अंदरेटा का दौरा किया

भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज, जालंधर के पोस्ट
ग्रैजुएट डिपार्टमैंट आफ पंजाबी द्वारा
छात्राओं के लिए अंदरेटा हिमाचल
प्रदेश में तीन दिवसीय शैक्षणिक टूर का
आयोजन किया गया जिसमें 4० के लगभग
छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह से
भाग लिया। इस टूर के दौरान छात्राओं
ने पंजाबी नाटक की नकड़दादी नौरा
रिसर्डस द्वारा स्थापित किए गए रंगमंच को
देखा और उनके द्वारा पंजाबी रंगमंच को
प्रफुल्लित करने के प्रयासों की कहानी को
व्यवहारिक रुप में जाना। उन्होंने सोभा
सिंह द्वारा स्थापित इस आर्ट गैलरी में
उसकी सर्वश्रेष्ठ कला कृतियों को बहुत गौर
से देखा। इस टूर के दौरान उन्होंने
गुरचरण सिंह की बर्तनों की फैक्ट्री में
बर्तन बनाने वाले विभिन्न औ•ाार और बर्तन
बनाने की तकनीक सबंधी भी जानकारी प्राप्त
की। नौरा द्वारा स्थापित रंगमंच पर
के.एम.वी. की छात्राओं ने 13 अप्रैल 1919 को
खूनी वैसाखी को सर्मपित घटनाओं को नाटकी
रूप में स्थानीय लोगों के सामने पेश किया
जिसकी उनके द्वारा भरपूर प्रशंसा की
गई।
कालेज प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी
ने इस तीन दिवसीय शैक्षणिक टूर के सफल
आयोजन के लिए पोस्ट ग्रैजुएट पंजाबी विभाग
की अध्यक्षा डा. इकबाल कौर और समूह
विभाग को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा
कि ऐसे आयोजन छात्राओं के लिए ज्ञान वर्धक
और भरपूर फायदेमंद साबित होते हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।