डिप्स आई.एम.टी के 61 विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी
मैंरिट में प्रथम 10 स्थानों पर छाए डिप्सीयंस

जालंधर 30 मई : डिप्स आई.एम.टी के विद्यार्थियों ने
सफलता की सीढ़ी पर अपना एक कदम और बढ़ाते हुए
यूनिवर्सिटी मैरिट की प्रथम 10 पोज़ीशन को प्राप्त कर
अपनी अमिट छाप छोड़ी। पुष्पा गुजराल पंजाब
टैक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा सैशन 2018 की परीक्षाओं
की मैरिट लिस्ट जारी की गई। जिसमें डिप्स
आई.एम.टी के विभिन्न कोर्स से संबंधित 61 विद्यार्थियों ने
यूनिवर्सिटी मैरिट हासिल की । होनहार विद्यार्थियों
को डिप्स चेन के एम.डी तरविंदर सिंह, सी.ए.ओ रमनीक
सिंह, सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा, कालेज के
डायरैक्टर के.के हांडू तथा प्रिंसीपल डा.
सिमरनजीत सिंह ने बधाई दी तथा इसी प्रकार शानदार
प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान
सा.ए.ओ रमनीक सिंह ने कहा कि डिप्स के छात्र हमेशा
अपने हुनर को सबके समक्ष प्रस्तुत कर प्रथम आते रहे है
तथा आते रहेंगे। उन्होंने कहा कि संस्थान विद्यार्थियों को
हर क्षेत्र में पारंगत करने के लिए हर प्रकार की
सुविधाए प्रदान करता है तथा भविष्य में भी करता
रहेगा। यूनिवर्सिटी मैंरिट में बी.एस.सी एम.एल.एस की
अफसाना बानो तथा बी.एस.सी एच.एम.सी.टी के हितेश कुमार ने
यूनिवर्सिटी मैरिट में प्रथम पोज़ीशन प्राप्त की। इसी के
साथ बी.एस.सी एच.एम.सी.टी भाग चौथे के रविपाल, रोहित,
अनमोल हंस, गुरप्रीत कौर, इंदरजीत, जैसमीन, करन,

मनप्रीत कौर, प्रदीप कुमार, प्रिंस चाहल, राकेश कुमार
रौबिन, रोहित ठाकुर, साहिल कुमार, संदीप सिंह,
शुभम संधु, तमन्ना, तथा वंदना ने व भाग छटे के अनुपम
अटवाल, बलजिंदर सिंह, दलजीत सिंह, परमजीत,
लखवीर सिंह, मोहित कुमार, प्रभदीप सिंह, राजविंदर
सिंह, तजिंदर जस्सी, विपन कुमार ने दूसरी पोज़ीशन
प्राप्त की। बी.एस.सी.ए.टी.एच एम भाग छटे के जसदीप कौर तथा
सुमित ने तथा एम.एल.एस की पल्लवी कुमारी ने भी दूसरी पोज़ीशन
प्राप्त की। बी.एस.सी एम.एल.ए भाग छटे के कपिल कुमार तथा
शिल्पा ने तीसरी पोज़ीशन प्राप्त की। बी.एस.सी आई.टी भाग
चौथे की राजविंदर कौर ने तथा एम.एस.सी.आई.टी भाग
दूसरे के सोम प्रकाश ने पाचवीं पोज़ीशन प्राप्त की।
बी.एस.सी एम.एल.एस के भाग छटे के जसकरन सिंह ने छटी
पोज़ीशन प्राप्त की। बी.कांम प्रोफैशनल की लवजोत
कौर, बी.एस.सी आई.टी के अमरजीत कौर तथा रिम्पल ने
सतवीं पोज़ीशन प्राप्त की। बी.एस.सी ओ.टी.एच.एम की वैशाली
ने तथा बी.एस.सी एम.एल.एस के मोहम्मद दानिश, प्रभदीप सिंह,
राशिद हुसैन, ने आठवीं पोज़ीशन प्राप्त की। बी.एस.सी
ए.टी.एच.एस की हरप्रीत कौर ने , रज्जी, साक्षी,
राजविंदर कौर ने, बी.एस.सी एम.एल.एस की मनप्रीत कौर,
सविचा व परमप्रीत ने, बी.एस.सी आई.टी की गुरप्रीत कौर
व लवनीत कौर ने नवम स्थान प्राप्त किया। बी.एस.सी
ए.टी.एच.एम, बी.एस.सी आई.टी, बी.एस.सी एम.एल.एस, तथा एम.एस.सी
आई.टी के अजय कुमार, पवनदीप, अनप्रिया, सैयद माजिद
अली, शम्मा तबस्सुम तथा मनदीप सिंह ने यूनिवर्सिटी मैरिट
में दसवीं पोज़ीशन प्राप्त की।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।