के.एम.वी. में मैनसचुरल हाईजीन अवेयरनैस की शपथ दिलाई गई
मैनसचुरल हाईजीन डे मनाया गया
भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया टूडे
द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त)ने
जे.सी.आई. जालंधर सिटी के साथ मिलकर
मैनसचुरल हाईजीन की सिटी के विभिन्न
क्षेत्रों में जागरुकता फैलाई और
छात्राओं को मैनसचुरल हाईजीन
अवेयरनैस की शपथ भी दिलाई गई। कालेज की
छात्राओं ने महिलाओं को विभिन्न मुद्दों
हैल्थ जैसे बांझपन, सरवाईकल कैंसर,
अनीमिया और रैगुलर हैल्थ चैकअप संबंधित
जागरुकता फैलाई। इस मुहिम के अंतर्गत
जेसीआई इंडिया द्वारा शुरु किए गए प्रयास
प्रोजैक्ट के तहत छात्राओं ने इस मैनसचुरल
हाईजीन अवेयरनैस की शपथ ली और कालेज
ने स्वैछिक तौर पर जे.सी.आई. द्वारा शुरु
किए गए इस प्रोजैक्ट में महिलाओं में जागरुकता
फैलाने के उदेश्शय से भागीदारी की।
कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने
छात्राओं द्वारा इस महत्वपूर्ण समाजिक
मुद्दे के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए
उनकी सराहना की और कहा कि
छात्राओं और अध्यापकों को मिल कर समाज
में सेहत संबंधित मुद्दों के प्रति जागरुकता
फैलानी चाहिए ताकि समाज के सभी वर्गों में
सेहत के प्रति सचेत किया जा सके।