
ल्यालपुर खालसा कॉलेज ने खिलाड़ियों के लिए एक समर कैंप आयोजित किया गया है। जिसकी अध्यक्षता करते हुए फिजिकल एजुकेशन की प्रमुख संगीता सरीन ने बताया कि 21 मई को शुरू हुआ यह कैंप मुख्य रूप से उन खिलाड़ियों के लिए है जो पहले ही चुने जा चुके है इसमें नये खिलाड़ी भी अपना इसमें योगदान डालके इसको कामयाब बनाया। इस कैंप में मुख्य रूप से जुडो, हॉकी, एथलेटिक, कराटे, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और क्रॉसकॉन्ट्री प्रमुख थी। इसमें प्रिंसपल डॉ. नवजोत कौर ने कहा की इस कॉलेज ने बड़े महान खिलाड़ियों को पैदा किये है। इसमें उन्हों ने आगे कहा की अपनी मेहनत और अपनी काबिलियत के बल पर आप खेल की दुनिया में नई उचाईया छू सकते है। इस मोके पर डॉ. नवजोत कौर, संगीता सरीन हेड ऑफ़ फिजिकल डिपार्टमेंट, और परमिंदर असिस्टेंट प्रॉफेसर की देख रेख में यह कैंप लगाया गया