पंजाब में चुनावी माहौल बना हुआ है और पंजाब के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए हुए है। इतना ही नही इस चुनावी माहौल के चलते लोगों के लाईसैंसी हथियार पुलिस थानों और गन हाऊसों में जमा है।
लेकिन बावजूद इसके कुछ देर पहले पंजाब की गुरू नगरी अमृत्सर के बस स्टैंड पर दो धड़ों की लड़ाई में जमकर गोलियों का प्रयोग किया गया जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए।
घटना की सूचना पाकर बेशक पुलिस बल मौके पर पहुंच गया लेकिन सवाल फिर खड़ा हो गया कि अगर लाईसेंसी हथियार थानों में जमा है तो चुनाव में कौन से हथियारों को प्रयोग कर गोलियां चलाई जा रही है।
बस चालकों व कंडक्टरों ने लगाया जाम
इस घटना के बाद जहां लोगों में दहशत का माहौल बन गया है वहीं बस चालकों ने कंडक्टरों ने चक्का जाम कर दिया है कि पुलिस द्वारा बस स्टैंड की सुरक्षा मुहैया करवाई जाए क्योंकि इस गोली कांड में किसी की भी जान जा सकती थी। इसके चलते ही अमृत्सर की लोकल बस सर्विस प्रभावित हो गई है।