जालन्धर: इनोसैंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन के समर्थ रखेजा ने नैशनल स्कूल गेम्ज़ कराटे चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया। यह कराटे चैम्पियनशिप अमृतसर में आयोजित हुई जिसमें विभिन्न राज्यों के प्रतियोगियों ने भाग लिया। समर्थ ने अंडर-19 (82 किलोग्राम) वर्ग में सभी प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। समर्थ पहले भी कई बार कराटे चैम्पियनशिप जीत चुका है। वह खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी बहुत अच्छा है।
प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने समर्थ को उसकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंंने एच.ओ.डी. स्पोर्ट्स संजीव भारद्वाज तथा कराटे-कोच हरप्रीत को भी बधाई दी। इनोसैंट हार्ट्स के सैक्रेटरी डा. अनूप बौरी ने समर्थ की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उसे स्कूल की ट्यूशन फीस में यथासम्भव राहत दी जाएगी। समर्थ स्कूल की कराटे टीम का कप्तान भी है तथा जि़ला स्तरीय व राज्य स्तरीय कई पुरस्कार जीत चुका है।