सेंट सोल्जर ब्रांचेज में इनकम टैक्स विभाग द्वारा पौधरोपण
जालंधर सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के धीना ,नंगल करार खां और लद्देवाली ब्रांचेज में इनकम टैक्स
डिपार्टमेंट द्वारा प्लांटेशन ड्राइव करवाई गई। इनकम टैक्स अफसर वनीत कुमार , संजीव लाहोरिया (इनकम टैक्स
इंस्पेक्टर ) और रमन कुमार (इनकम टैक्स असिस्टेंट ) विशेष रूप से उपस्थित थे। संस्था पहुंचने पर प्रिंसिपल
अवनीत भट्ट ,ज्योति श्रीवास्तवा , ,अमरीक सिंह ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर इनकम टैक्स ऑफिसर्स
,प्रिंसिपल्स और छात्रों ने मिलकर संस्था में प्लांट्स लगाय और छात्रों को इसके महत्व से भी अवगत करवाया।
इनकम टैक्स ऑफिसर्स द्वारा सभी अध्यापकों और छात्रों ने भविष्य में समय पर और पूरा टैक्स भरने की शपत ली
वही देश के विकास के लिए टैक्स भरने के महत्व से भी अवगत करवाया गया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाईस
चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने इनकम टैक्स ऑफिसर्स का धन्यवाद किया।