जालन्धर : शहनाई पैलेस रोड पर बन रही अवैध दुकानों पर नगर निगम की टीम पुलिस फोर्स के साथ डिच लेकर पहुंची, जैसे ही डिच ने दुकानों की ओर रुख किया तो प्रॉपर्टी के मालिक डिच के आगे खड़े हो गए पहले तो उन्होंने निगमाधिकारियों के हाथ-पांव जोड़े और बाद में टीम का जमकर विरोध किया।
बिल्डिंग विभाग के एटीपी रविन्द्र कुमार, एटीपी नरेश मेहता, इंस्पैक्टर निर्मल जीत वर्मा, इंस्पैक्टर पूजा मान, इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर और अन्य निगम अधिकारियों ने अवैध निर्माण पर डिच न चलाते हुए बिल्डिंग सील कर दी। निगम की टीम के जाते ही विधायक सुशील रिंकू के साथ पार्षद अनमोल ग्रोवर मौके पर पहुंचे।
विधायक रिंकू को बिल्डिंग के हैप्पी ढींगरा ने उनके साथ हो रहे धक्केशाही के बारे में बताया तो रिंकू ने दुकानों पर लगे सील के नोटिसों को फाड़ दिया और नगर निगम को खुला चुनौती देते हुए कहा कि वह अपने इलाके में हो रहे अवैध निर्माणों के हक में खड़े है, निगम उनके खिलाफ जो कारवाई करना चाहता है करें।
यहां पर वर्णनीय है कि जब अवैध निर्माण को लेकर डिच मशीन बस्तीयात एरिया में पहुंची तो विधायक रिंकू डिच मशीन पर चढ़ गए थे और एक बार ज्वाइंट कमिश्नर आशिका जैन को भी बैरंग लौटना पड़ा था। बिल्डिंग के मालिक हैप्पी और मनी ने बताया कि उन्होंने नगर निगम के पार्षद अनमोल ग्रोवर के साथ कई चक्कर लगाए हर बार उन्हें बिल्डिंग के नक्शे को पास करने का दिलासा देकर भेज दिया जाता था। ये निर्माण उन्होंने पार्षद ग्रोवर की सहमति से ही कर रहे थे, जिस पर आज नगर निगम ने सील लगा दी।
नगर निगम की इस कारवाई पर पार्षद अनमोल ग्रोवर ने कहा कि नगर निगम का सिस्टम भ्रष्ट हो चुका है। वह विधायक सुशील रिंकू द्वारा सील के नोटिस को फाड़े जाने की कारवाई से खुश है और इस संघर्ष में उनके साथ है। बिल्डिंग पर कारवाई करने गए निगम अधिकारियों ने कहा कि इस अवैध निर्माण पर कारवाई निगम कमिश्नर दीपपर्व लाकड़ा के आदेशों पर की गई है। इस बिल्डिंग के अवैध निर्माण की शिकायत चंडीगढ़ से मार्क होकर जालन्धर निगम कार्यालय में आई थी जिस पर निगम के नियमानुसार बनती कारवाई की गई है।