APJ टांडा रोड में माँ दिवस का आयोजन
आज APJ स्कूल टांडा रोड में प्री प्रायमरी विंग में माँ दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में बच्चो के साथ उनकी माताओ ने भी इसमें भाग लिया कार्यक्रम का आरम्भ अभी अतिथियो के स्वागत से हुआ उसके बाद माताओ ने रैंप वाक में भाग लिया तथा विजेताओं से प्रशन उत्तर पूछे गए।
नन्हे मुन्हे बच्चो ने अपने भाव प्रकट किया और नृत्य करके माताओ का दिल जित लिया। कार्यक्रम में हुई प्रतियोगिता का निर्णय श्रीमती रूचि कोहली और श्रीमती साक्षी चौहान द्वारा लिया गया। स्कूल के कोडिनेटर श्रीमती दिति कौशल द्वारा बच्चो तथा माताओ के इस प्रयास को सहारा गया तथा उन्होंने आए हुए सभी अतिथिओ का थन्यवाद किया तथा सभी को अपनी माँ द्वारा किये गए उपकारों को न भूलने की प्रेरणा दी। अंत में विजेताओं को पुरुस्कार दिया गया।
विजेताओं की सूचि
रैंम्प वाक
मिस एलिगेंट – श्रीमती मनीषा
2nd रनर अप – श्रीमती नेहा
2nd रनर अप – श्रीमती मोनिका कोहली
मिस कॉस्ट्यूम – श्रीमती ज्योति कौशल
मिस स्माइल – दीप्ति
मिस हेयर स्टाइल – श्रीमती रंजना
मिस अंबल – श्रीमती शिखा
मिस टविंक्लिंग – श्रीमती ज्योति कौशल
माँ और बच्चो की प्रोफॉर्मन्स
3 स्टार प्रोफॉर्मन्स
श्रीमती सोनिआ और रिद्धि
श्रीमती गायत्रि और स्वस्तिक
श्रीमती रंजना और धानवी