आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जस्टिस जोरा सिंह ने अपना मैनिफैसटो जारी किया
जालन्धर (संदीप ):जालन्धर शहर की प्रेस क्लब में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जस्टिस जोरा सिंह ने अपना मैनिफैसटो जारी करते हुए प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी दी कि उनके मौनिफैसटो में जालंधर के विकास के लिए विशेष योजनाओं पर ध्यान दिया गया। उन्होंने अपने मैनिफैसटों में कहा कि एक देश एक टैक्स के स्पैशल पैकेज के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएंगे।ओर व्यापारी वर्ग के लिए जीएसटी की दरों में कमी,देश की जनता को बीमारियों से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों का निर्माण ओर किसानों के लिए पैकेज, नशा रोकने और कई विकास कार्यों के लिए योजनाएं बनाई जाएगी। इस अवसर पर उन के साथ शिव दयाल माली, डा. संजीव शर्मा, एडवोकेट कश्मीर सिंह सहित अन्य आम आदमी पार्टी के कार्यकता भी मौजूद रहे
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।