अजनालाः अजनाला थाना का एसएचओ मनजिंदर सिंह रिश्वत लेने के आरोप में अपने ही थाने में हुई जेल। एसएचओ पर आरोप है कि उसने एक कैमिस्ट को छोड़ने के लिए 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। पुलिस ने थाने के अंदर ही उसकेे खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उसे अरेस्ट कर लिया। यह एसएचओ एक कैमिस्ट को छोड़ने की एवज में 10 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। वह कैमिस्ट के परिजनों से सात लाख रुपए ले चुका था और बाकि के तीन लाख के लिए परेशान कर रहाा था। 15 मार्च को केमिस्ट दीपक के खिलाफ थाना अजनाला में नशीली दवा बेचने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
7 लाख लेने के बाद भी नहीं माना रिश्वतखोर एसएचओः
कलगीधर गुरुद्वारे के पास रहने वाले धीरज कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसका भाई दीपक कुमार का चौगांवां रोड अजनाला में मेडिकल स्टोर है। 15 मार्च को उसके भाई के खिलाफ थाना अजनाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अरेस्ट किया था। आरोप था कि उसी रात एसएचओ ने उनके घर आकर 10 लाख रुपए की मांग की थी। परिवार ने उधार लेकर सात लाख रुपए उन्हें दे भी दिए, लेकिन एसएचओ उन्हें पिछले एक महीने से बाकी के तीन लाख रुपए के लिए परेशान कर रहा था।
खुद के थाने में ही मिली जेलः एसएचओ 15 मार्च की रात ही अपने साथ 1 लाख रुपए ले गया। उसके बाद धीरज कुमार ने एक-एक लाख रुपए अपने चाचा राजेश कुमार व राकेश कुमार से लिए, दो लाख रुपए अपने बैंक से निकलवाए व एक लाख खुद दिया, एक लाख रुपए अन्य भाई दीपक कुमार के ससुर रजिंदर कुमार से उधार लिए औैर 8 अप्रैल को एसएचओ मनजिंदर को सौंप दिए, लेकिन तीन लाख रुपए के लिए एसएचओ मनजिंदर सिंह उन्हें धमकियां देना शुरू हो गया। छह घंटे की तफ्तीश के बाद एसपी (डी) हरपाल सिंह ने एसएचओ को थाने में ही गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया।