सेंट सोल्जर की टीम का रियलिटी शो के लिए हुआ चयन
जालंधर :सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स द्वारा शिक्षा के साथ साथ थिएटर के प्रति भी उत्शाहित किया
जाता है। छात्र सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। संजीव लकी (ग्रुप के कोरियोग्राफर ) सभी स्कूल्ज और
कॉलेजेस की टीम्ज़ को मेहनत करवा तैयारी करवाते हैं। ग्रुप के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि संजीव लकी का
सिलेक्शन फ़िदा चैनल के रियलिटी शो 'गूँज इंडिया डांस इंडिया "के लिए हुआ है। इसमें पूरे भारत से 100 से ज्यादा
वीडियो गई थी जिसमें से 20 टीम्स की सिलेक्शन हुई। उसमें एक टीम सेंट सोल्जर की टीम कोरियोग्राफर संजीव की
अध्यक्ष्ता में 26 -27 मई लुधयाना ऑडिशंस देने जा रही है। वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा , गुरुकुल स्कूल
के डायरेक्टर सुषमा हांडा ने इस उपलब्धि पर संजीव और टीम को बधाई दी और ऑडिशंस के लिए खूब मेहनत करने
को कहा। सेंट सोल्जर के यह टीम काफी नेशनल फेस्ट ,ग्लोबल स्टेट आदि कम्पीटीशन्स जीत चुक्की है।
कोरियोग्राफर संजीव को श्रीमती चोपड़ा ने सन्मानित किया।