एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में चल रहे NSS कैंप के 4थे दिन होम साइंस विभाग की अध्यक्ष मोनिका आनंद ने NSS वॉलंटिअरस को स्वस्थ वर्धक एवं पौष्टिक खाने के लाभ बताते हुए सही खाना सही मात्रा एवं सही समय में खाने के लाभ बताये। उन्हों ने विद्यार्थियों को डीप फ्राई के बिना स्वास्तकारी डिशेस बनानी भी सिखाई डांस विभाग की प्रमुख डॉ. मिक्की वर्मा ने NSS वॉलनटिअर्स को एरोबिक्स स्केल के साथ साथ फिल्मी गानो पर डांस के स्टेप्स सिखाये। थिएटर विभाग के सरदार गुरप्रीत सिंह ने थिएटर से सम्बंधित अभिनय एवं मिमिक्री की ब्रिकीयो से विद्यार्थयों को परिचित करवाया। प्रधानाचार्य सुचित्रा शर्मा ने 4 दिन से चल रहे इस कैंप के विषय में हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की जिस कठिन परिश्रम एवं लगन से प्रध्यापकगण एवं NSS वॉलेंटिअर इस कैंप क सफल बनाने में लगे हुए है वह वास्तव में सराहनीय है। उन्हों ने NSS यूनिट की डीन डॉ. अपरा के प्रयासों की सराहना की।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।