चंडीगढ़: साउथ सिटी हाउसिंग सोसायटी में एक महिला घर की बालकनी में बल्ब साफ कर रही थी कि अचानक पांचवीं मंजिल से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई।प्राप्त जानकारी अनुसार साउथ सिटी हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली शालिनी शर्मा (35) अपने घर की बालकनी में लगी एलईडी लाइट पर पड़ी धूल साफ कर रही थी।
मिली जानकारी के मुताबिक लाइट साफ करते वक्त वह अनियंत्रित होकर पहली मंजिल पर बने लैट की बालकनी में आकर गिरी। शालिनी को खून में सनी देख परिवार चिल्लाने लगा और पूरी सोसायटी में शोर मच गया।
पड़ोसियों ने शालिनी के पति रोचक व उसके भाई को जानकारी दी। शालिनी के पति रोचक शर्मा व भाई पड़ोसियों के साथ मिलकर उनको नजदीक के अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उनको डेड डिक्लेयर कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद देर शाम शालिनी का दाह संस्कार भी कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।