लायलपुर खालसा कॉलेज वुमैन में तनाव मुक्त विषय पर वर्कशॉप का आयोजा

लायलपुर खालसा कॉलेज वुमैन में दिनक ९ मई 2019 को तनाव मुक्त अध्यापन विषय पर आर्ट ऑफ़ लिविंग डॉ वैशाली श्री द्वारा एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत शिक्षण के क्षेत्र में दरपेश आने वाली चुनोतियो के कारण जिस तनाव का सामना अध्यापको को करना पड़ता है उसके विषय में एक चर्चा की गयी यदि शिक्षक वर्ग इस तनाव के प्रति जागरूक रहे गा तो वः अपने क्षेत्र की चुनोतियो का सामना करने में सक्शम होगा इस तनाव से मुक्त होने के लिए उन्होंने अलग अलग शारीरक व्यायाम, आसान आदि के प्रयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा की कैसे हम प्रतेक विद्यार्थी को उसकी मानसिकता के आधार पर शिक्शित कर सकते है। कालेज की प्रिंसपल डॉ नवजोत कौर ने इस विषय पर जानकारी देने हेतु डॉ वैशाली श्री का थन्यवाद किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।