
जालंधर: आज विधायक रमन अरोड़ा ने पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ( ई टी ओ ) को साथ लेकर विधानसभा हल्का जालंधर केंद्रीय में पड़ते वार्ड नंबर 27 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार माया देवी के हक में रोड शो के साथ डोर टू डोर प्रचार किया। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि वार्ड वासियों का माया देवी के प्रति इतना प्यार देख कर लग रहा है कि विरोधी पार्टियों की इस वार्ड में जमानत जप्त होगी । माया देवी और उनका पूरा परिवार पिछले काफी समय से वार्ड की सेवा कर रहा है । लोगो में उनके प्रति बेहद प्यार है वार्ड वासी माया देवी को अपना पारिवारिक सदस्य समझते है ।। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस वार्ड से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार माया देवी भारी मतों जीतेगी । इसके साथ विधायक रमन अरोड़ा ने वार्ड नंबर 66 आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार निखिल अरोड़ा के हक में मीटिंग संगत सिंह नगर में की जिस में पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, पंजाब सफाई कर्मचारी कमिशन के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल, विशेष रूप से उपस्थित हुए । मीटिंग में विधायक रमन अरोड़ा कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने निखिल अरोड़ा के लिए वोट मांगे जिस में लोगों ने पूरा विश्वास जताया और अपना पूरा योगदान देने का वादा किया । इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा ,पंजाब सरकार से कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ , पंजाब सफाई कर्मचारी कमिशन के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल, निखिल अरोड़ा, गौरव अरोड़ा , आतिश अरोड़ा , सुरिंदर दानी, दीपक कुमार, किशन लाल अरोड़ा, राकेश अरोड़ा, सहित अन्य लोग मौजूद थे।।