
पंजाब पुलिस द्वारा लगातार गरीब जनता पर बढ़ रहे अत्याचार इसी कड़ी में आज थाना डिवं•ाीन नं. 5 की पुलिस का एक मामला सामने आया सुचेत कुमार जो कि बिहार का रहने वाला है अब इस समय वासी थिंड इनक्लेव काला सिंघा रोड जो कि होली वाले दिन अपने घर पर होली खेल रहे थे तो रात को साथ वाले घर से 3-4 लोग आए और कहने लगे हमारे साथ होली खेलो। और मेरे साथ और मेरी घर वाली के साथ छेड़छाड़़ करने लगे और जब मैंने उनका विरोध किया तो उन्होंने मेरे घर पर हमला कर दिया जिसके कारन मेरे ऊपर गंभीर चोटे लगी। जिसकी जानकारी थाना डिवी•ान नं 5 को दी गई तो थाने से ए.ऐसआई राज मसीह मेरे घर आया कहने लगा कि आप अस्पताल जाकर आओ हम कारवार्ई कर देंगे। तो मैं रात को 11 बजे ऐम.आल.आर. करवाकर थाने गया तो पुलिस बोली आप सुबह आना आपकी कार्रवाई होगी। तो दूसरे दिन जब मैं थाने में गया तो मेरे साथा मेरी घर वाली भी साथ मे थी तो हम ए.ऐस.आई. राज मसीह से मिले। तो उन्होंने बोला कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करो। तो राज मसीह ने मेरे को गालियां व मेरे के मुक्के मारने शुरू कर दिए तो कहा तो कहने लगा थाने से भाग जा। तो मैं अपनी जान बचा कर अपने घर पहुंचा। तो इस बात की जानकारी भाजपा नेता सुरेन्द्र बब्बर को दी।
तो सुरनेद्र बब्बर ने मेरे को साथ लेकर भाजपा को वरिष्ट नेता किशनलाल शर्मा के निवास स्थान पर पहुँचे। तो किशनलाल शर्मा ने जब सुचेत कुमार पर पुलिस द्वारा किए गए अत्याचार को सुना तो बात सुनते ही भाजपा नेता ने एच.एच.ओ. डिवी•ान नं. 5 को राज मसीह द्वारा सुचेत कुमार पर हुए अत्याचार के बारे में ऐस.एचय को बताया। और ऐस.ऐच.ओ. बोले कोई बात नहीं कार्रवाई कर लेंगे। और इसके बाद किशनलाल शर्मा साथियों सहित पुलिस कमिशनर ऑफिस पहुँचे।
इस आवसर पर सुचेत कुमार ने राज मसीह के खिलाफ लिखित शिकायत डी.सी.पी. संदीप शर्मा को व देश के गृह मंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथा व पंजाब के डी.जी.पी. व गर्वनर के खिलाफ एक लिखित ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की है कि राज मसीह द्वारा मेरे साथ किए गए अत्याचार के खिलाफ कार्रवाई की जाए नहीं तों पंजाब पुलिस के खिलाफ नया जन अंदोनलन खड़ा करेेंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता किशनलाल शर्मा ने डी.सी.पी. संदीप शर्मा को कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा गरीब जनता पर बड़ रहे अत्याचारों की सीमा रेखा से बाहर होते जा रहे हैं। इसलिए पंजाब पुलिस के उचअधिकारियों को चाहिए कि गरीब जनता पर पंजाब पुलिस द्वारा किए जा रहे अत्याचारों से सख्ती से निपेटे नहीं तो जनता सडक़ों पर उतरेगी। और उन्होंने कहा कि राज मसीह द्वारा सुचेत कुमार पर किए गए अत्याचार की सख्त शब्दों में निंदा करते हैं। और इसके खिलाफ जालंधर पलिस को चाहिए कि ऐसे पुलिस अधिकारी को डिसमिस करके जनता में ये संदेश देश में पुलिस व आम नागरिक के लिए कानून को हाथ में लेने वाले कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होगा।
और कहा कि अगर जालंधर पुलिस ने सुचेत कुमार को इंसाफ ना दिलाया तो पंजाब पुलिस के खिलाफ एक जन अंदोलन खड़ा कर देंगे। इस अवसर पर डी.सी.पी. ने कहा कि इस मामले की चांच निश्क्षा चांज करके इंसाफ दिलाया जाऐगा।