
पठानकोट: पठानकोट पंजाब के अति संवेदनशील इलाकों में से पठानकोट में आज फिर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से हमला कियागया आपको बता दे कल भी शाम को पठानकोट में ऐसे ही ड्रोन हमले हुए थे हमारी भारतीय सेनन ने बेहद मुस्तादी के साथ उसे ड्रोन को सफल कर दिया था उसी के चलते आज भी पठानकोट की सरहद पर ऐसा ही ड्रोन अटैक हुआ सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि हमारी भारतीय फौज ने इसको भी निष्क्री कर दिया गया है | आपको बता दो पठानकोट के बाद फिरोजपुर के बाद अब फाजिल्का और अमृतसर में पाकिस्तान ने किया ड्रोन अटैक भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही कर दिया उसे डिफ्यूज| पठानकोट फिरोजपुर और फाजिल्का के बाद तरन तारन में भी ड्रोन के साथ हमला किया गया लेकिन भारतीय सेवा ने उसे भी हवा में डिफ्यूज कर दिया| गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में भी ड्रोन हमला किया गया| अभी-अभी ताजा खबर मिली है कि होशियारपुर और दसुआ में भी ड्रोन अटैक किया गया लेकिन वह भी हवा में डिफ्यूज कर दिया गया|