ऐसोशिऐशन आफ अलायंस क्लब ने जिला गवर्नर संदीप कुमार की अगुवाई में सुल्तानपुर लोधी के ऐरिया गांव सांगड़ा,बाओपुर में बाढ़ पीड़ितों को तीसरी बार पहुंचाई बड़ी राहत,तकरीबन100 पीड़ित परिवारों को बांटे गए राहत खाद्य सामग्री के पैकेट,लेडी सूट,तौलिए, मच्छरदानीया, चादरें,टार्च, कैंडल,माचिस पैकट व दबाईंया,आडोमास,त्रिपालें,पानी वितरित किए गए।ऐली संदीप कुमार ने कहा कि यह समग्री केवल वस्त्र या खाद्य पदार्थ नहीं है बल्कि मनुष्यता और संवेदनशीलता का प्रतीक है। जी एस जज ने बताया कि सरकार के साथ साथ सामाजिक संगठनों का योगदान भी जरूरी है और यह सराहनीय कार्य ऐसोशिऐशन आफ अलायंस क्लब जिला126-ऐन के गवर्नर संदीप कुमार आपनी टीम व सदस्यगण के सहयोग से कर रहे है।इस अवसर पर वी डी जी1एन के महेंद्रू,चार्टर गवर्नर जीएस जज,पीआई डी जे एस कुन्दी,वाईस एम सी सीपवनजीत सिंह वालिया,
डी सी ऐस राजेश साहनी,अशोक बजाज,राकेश चावला,ऐली संजीव गंभीर,पवन कुमार गर्ग,राम लुभाया,दीपक कौड़ा, प्रितपाल सिंह, हरमंदीप सिंह सहगल व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।