फगवाड़ा, 3 दिसंबर (शिव कौड़ा) पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देशों और शिक्षा विभाग पंजाब के प्रयासों से सरकारी मिडिल स्कूल मौली के विद्यार्थियों को रानी लक्ष्मी बाई स्कीम के तहत दो महीने का कराटे ट्रेनिंग कोर्स पूरा करवाया गया। स्कूल इंचार्ज परमदीप कौर की देखरेख में इंडियन स्कूल ऑफ सेल्फ डिफेंस क्लब के चीफ कराटे कोच नरेश कुमार ब्लैक बेल्ट थर्ड डिग्री ने विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी। जिसके आखिरी पड़ाव में कोर्स पूरा करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी कला का जलवा दिखाया। इस दौरान आयोजित मुकाबलों में जीतने वाले प्रशिक्षुओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया। स्कूल इंचार्ज परमदीप कौर ने बताया कि काता मुकाबले में गुरसिमरन पाल, तनवीर और गगनी की टीम ने पहला स्थान और गोल्ड मेडल जीता। इसी तरह, लडक़ों के काता इवेंट में कुणाल थिंद, कृष्ण कुमार और नितिन की टीम ने पहला स्थान और गोल्ड मेडल जीता। लड़कियों की होल्डिंग और सेल्फ-डिफेंस टेक्नीक में गुरसिमरन पाल ने गोल्ड, मानवी ने सिल्वर और जसवीर कौर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसी तरह, लडक़ों के सेल्फ-डिफेंस और होल्डिंग कॉम्पिटिशन में कुणाल थिंद ने गोल्ड, बलजिंदर कुमार ने सिल्वर जबकि बलजीत कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। लड़कियों की मार्बल टाइल ब्रेकिंग में गुरसिमरन पाल ने गोल्ड और लडक़ों के इसी इवेंट में कृष्ण कुमार ने गोल्ड मेडल जीता। कराटे कोच नरेश कुमार को भी स्कूल इंचार्ज और एस.एम.सी. कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने सम्मान के लिए स्कूल स्टाफ और मैनेजमेंट कमेटी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ सेल्फ-डिफेंस के लिए मार्शल आट्र्स की ट्रेनिंग देने की पहल तारीफ के काबिल है। भारत सरकार को खिलाडिय़ों को आगे बढऩे के लिए वित्तिय मदद देनी चाहिए ताकि वे इंटरनेशनल स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर स्कूल का सारा स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद थे।