दिल्ली::दिल्ली से मुंबई जैसे व्यस्त रूट पर आम दिनों में मिलने वाला किराया अचानक आसमान छू रहा है। उड़ानों की भारी देरी, रद्दीकरण और एयरलाइंस के भीतर चल रही ऑपरेशनल परेशानियों का सीधा असर अब टिकट कीमतों पर दिख रहा है—दिल्ली–मुंबई हवाई किराया 20,000 रुपये से भी ऊपर पहुंच गया है।देश की सबसे बड़ी एयरलाइन ऑपरेशनल गड़बड़ियों के ऐसे जाल में फंस गई है, जिसने यात्रियों के सफर को दो दिनों से बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। हर बड़े एयरपोर्ट पर लोग टिकट लेकर खड़े हैं, लेकिन उड़ानें या तो रद्द हो रही हैं या फिर घंटों की देरी से उड़ रही हैं।मंगलवार और बुधवार को इंडिगो की 150 से अधिक फ्लाइट्स अचानक कैंसिल कर दी गईं।उड़ानें अचानक रुकने से देशभर के एयरपोर्ट्स पर भारी भीड़ जमा हो गई। कहीं लोग टिकट काउंटर पर बहस करते दिखे, तो कहीं परिवारों को लंबी कतारों में फंसा देखा गया। इंडिगो ने एक बयान जारी करते हुए असुविधा पर खेद जताते हुए कहा कि स्थिति मौसम, सिस्टम से जुड़े तकनीकी अड़चनों और स्टाफ नियमों में आए बदलाव के चलते बिगड़ी है। कंपनी का दावा है कि अगले 48 घंटों में संचालन सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। उधर, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने पूरे मामले की रिपोर्ट तुरंत मांगी है—कंपनी से पूछा गया है कि संकट क्यों पैदा हुआ और इससे निपटने की रणनीति क्या है।