जालंधर में डी ऐ वी कालेज के नजदीक कपूरथला रेलवे लाइन पर आर्मी से रिटायर सूबेदार मेजर की ट्रेन से कटने से हुई मौत,जानिए पूरी खबर
जालंधर :(पवन,राजेश) जालंधर के डीएवी कॉलेज के नजदीक कपूरथला रेलवे लाइन पर आर्मी से रिटायर्ड व्यक्ति की ट्रेन से कटने से मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई है । मृतक की पहचान राजकुमार उम्र 70 साल निवासी कबीर नगर गली नंबर 9 के रूप में सामने आई है स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक आर्मी से सूबेदार मेजर रिटायर्ड थे और पिछले कई दिनों से डिप्रेशन से जूँझ रहे थे इसी मानसिक परेशानी की दवा लेने के लिए वह घर से केमिस्ट की दुकान के लिए निकले थे। लोगो इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दे दी । रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की जांच शुरू कर दी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।