
नीतिन कौड़ा, जालंधरः विश्व विशाल संत सम्मेलन 08 मई 2019 को डेरा अलमस्त बालियां जागतपूर जटा सारा नजिक फगवाड़ा मे करवाया जा रहा है। यह सम्मेलन निजी न होकर सरबत के भले के लिए करवाया जा रहा है।
अलमस्त बापू सतपाल दास (पाली) जी द्वारा सभी देश-विदेशों व समूह इलाका निवासियों के सहयोग से रुहानियत के पर्यसा के लिए विश्व स्तरीय रूहानीयत विशाल संत सम्मेलन 8 मई दिन बुधवार को करवाया जा रहा है। विश्व सांती के लिए करवाए जा रहे इस सम्मेलन दम तोड़ रही मानवता केकल्याण के लिए विचार गोष्ठियां करवाई जाएंगी।
इस डेरे द्वारा सर्वपक्षीय सांझा उपदेश दिया जाता है। डेरे द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस मौके पर विश्व भर से सभी साधू सांप्रदाय संत महापुरुष जिनमें श्री गुुर रविदास साधू संप्रदाय सोसायटी पंजाबी, बोधी महांपुरुष, भगवान वाल्मीकि योगीनाथ के महापुरुष इसलाामी फक्कर फकीर व बुद्धीजीवि अपनेे विचार पेश करेंगे। इस सम्मेलन की शुरुआत सुबह 10 बजे होगी। इस दौरान आई संगत के लिए अटूट लंगर का भी प्रबंध किया जाएगा। डेरे द्वारा समूह संगतों को विशाल संत समेलन में पहुंच के संत महापुरुषों के दर्शनों व प्रवचन सुनने के लिए अपील की जाती है।