जालंधर (नितिन कौड़ा): भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय आटोनॉमस कॉलेज एवं देश के नंबर 1 कॉलेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त) जालंधर के पीजी डिपार्टमैंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस की बीएससी आईटी समैस्टर छठा की छात्रा जसकरन ने अपनी जीत का इतिहास दोहराते हुए यूनिवर्सिटी परीक्षा परिणामों में प्रथम रहकर विद्यालय का मान बढ़ाया।

पिछले पांच समैस्टरों में भी टॉप पोकाीशनें प्राप्त कर छात्रा जसकरन ने इस बार 1834/2300 अंकों के साथ गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के परीक्षा परिणामों में प्रथम स्थान अपना नाम करवाया। उसकी इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने हार्दिक मुबारकबाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की तथा साथ ही कम्प्यूटर साइंस विभाग की ओर से छात्राओं के लिए किए जाते निरंतर यत्नों की भरपूर सराहना की।

छात्रा जसकरन ने अपनी इस शानदार कामयाबी का सेहरा केएमवी के सिर सजाते हुए जहां विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत और लगन के साथ आगे बढऩे के लिए दिए जाते उचित मार्गदर्शन तथा सही अवसरों के लिए धन्यवाद किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।