
श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी (जठेरे)बस्ती पीर दाद,शेर सिंह कॉलोनी जालंधर , महेन्द्रू बाहरी बिरादरी द्वारा 62 वा वार्षिक मेला माघ शुद्ध दसवीं 7 फरवरी दिन शुक्रवार के उपलक्ष्य में एक विशेष बैठक सभा के महासचिव राकेश बाहरी के निवास स्थान फ्रैंड कॉलोनी में प्रधान अरुण बाहरी की अध्यक्षता में हुई चेयरमैन नवनीत बाहरी बताया की मेला प्रातः 9 बजे सर्व प्रथम हवन यज्ञ उसके उपरान्त दोपहर 11 बजे कपिल कोहली एंड पार्टी द्वारा बाबा जी का गुणगान एवं सुन्दर स्वरूपो से प्रभु भक्त को निहाल करेगे , दोपहर 1 बजे ध्वजारोहण की रस्म अदा की जाएगी उपरान्त लंगर भंडारा होगा। इस अवसर पर मेला चेयरमैन प्रवीन महेन्द्रु, राहुल बाहरी, दीपक महेन्द्रू ने कहा कि श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी कि याद में फ्री मैडिकल कैम्प लगाया जाएगा। इस अवसर पर पुनीत महेन्द्रू व राकेश बाहरी ने बताया की रोटरी क्लब के सहयोग से नेशनल आई केयर की और से आँखों चेकउप कैंप लगाया जायेगा। इस अवसर पर सतीश महेन्द्रू, अरूण महेन्द्रू, राजू महेन्द्रू, राजेश बाहरी,विकास महेन्द्रू, वन्दना बाहरी, नीरु महेन्द्रू, दीपिका बाहरी, गौरी महेन्द्रु, आशु बाहरी, अनीता महेन्द्रू, वेबी महेन्द्रू, मोनीका महेन्द्रू उपस्थित हुए ।